CTET Answer Key 2023 : Central Teacher Eligibility Test answer key and result will out on ctet nic in-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CTET Answer Key 2023 and Result: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की आंसर की का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। सीबीएसई की ओर से सीटीईटी 2023 की आंसर की जारी करने के बाद रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जा सकता है। सीटीईटी 2023 पेपर-1 और पेपर-2 की ‘आंसर की’ ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

सीटीईटी 2023 परीक्षा 20 अगस्त 2023 को हुई थी। सीटीईटी 2023 में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस प्रकार परीक्षा में कुल 80 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। सीटीईटी 2023 परीक्षा  के लिए देशभर से करीब 29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल अभ्यर्थियों में 15,01,719 अभ्यर्थी पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए और 14,02,184 अभ्यर्थी पेपर-2 (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) पंजीकरण कराया था।

सीबीएसई की ओर से पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार, सीटीईटी रिजल्ट सितंबर माह के आखिरी तक जारी किया जा सकता है। हालांकि सीटीईटी रिजल्ट से पहले आंसर की जारी की जानी है। प्रॉविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके विकल्पों को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने और फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट जारी करने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में यदि इस सप्ताह सीटीईटी आंसर की जारी नहीं हुई तो सितंबर की बजाए रिजल्ट आगे बढ़ सकता है।

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे सीटीईटी 2023 आंसर की:

1- सीटीईटी 2023 की आंसर की जारी होने के बाद वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

2- होम पेज पर दिख रहे लिंक CTET Answer Key 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

3- अब जरूरी हो तो लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें और अपनी आंसर की चेक करें।

4- भविष्य की जरूरत के लिए आंसर की हार्डकॉपी भी सेव करके रख लें।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment