CTET: Correction in these details of CTET application from today know when the admit card will come-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CTET 2024 : सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। आज से एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक 28 दिसंबर के  2 दिसंबर के बीच आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म की इन डिटेल्स में करेक्शन कर सकेंगे- नाम, पिता और माता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, दिव्यांग श्रेणी, चुना गया पेपर (अर्थात पेपर I या पेपर II), पेपर II के लिए विषय, भाषा I और/या II चुना गया, पत्राचार का पता और उस संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय का नाम जहां से उसने अपनी बी.एड. डिग्री/प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा आदि प्राप्त किया है। आवेदन में सुधार की यह सुविधा केवल एक बार प्रदान की जाएगी। एक बार जमा किया गया शुल्क किसी भी हालत में वापस नहीं किया जाएगा।

सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा।  सीटीईटी परीक्षा इस बार 135 शहरों में 20 भाषाओं में होगी। 

आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड कब आएंगे

परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी होंगे। सीटीईटी रिजल्ट की घोषण फरवरी अंत में कर दी जाएगी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

कितने होने चाहिए न्यूनतम मार्क्स

सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। CTET मिनिमम पासिंग मार्क्स – जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत ) आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी ) आने चाहिए।

 परीक्षा का शेड्यूल

– सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 21 जनवरी को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।

– सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।

एग्जाम पैटर्न

सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे। 

चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न

लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न

लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न

मैथ्स – 30 नंबर के 30 प्रश्न

एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न

सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे। 

चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न

लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न

लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न

मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए – 60 नंबर के 60 प्रश्न

सीटीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी।


Leave a Comment