ऐप पर पढ़ें
UP D.El.Ed Admission 2023: डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में दो चरणों के कॉलेज आवंटन के बावजूद 67,476 सीटें खाली रह गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार को दूसरे चरण का कॉलेज आवंटन जारी किया गया। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों के सापेक्ष दो चरणों में डायट की 10101 व निजी कॉलेजों की 155773 कुल 1,65,874 सीटें ही आवंटित हो सकी हैं।
दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी और प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। पहले चरण में डायट की 9435 व निजी कॉलेजों की 89005 कुल 98440 सीटें आवंटित की गईं थी। इनमें से डायट में 8041 व निजी कॉलेजों में 81842 कुल 91883 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया था। पहले चरण में कॉलेज का विकल्प देने वाले 6557 अभ्यर्थियों ने दाखिला नहीं लिया था।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बदली तस्वीर
प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती में बीएड को मान्य करने संबंधी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 28 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से निरस्त होने के बाद डीएलएड का क्रेज बढ़ा है। पांच साल बाद 105 निजी कॉलेजों ने डीएलएड की संबद्धता मांगी है। हालांकि इसके बावजूद पांच साल से कोई भर्ती न आने के कारण बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी।