ऐप पर पढ़ें
DRDO Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टैंट और प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। डीआरडीओ की इस वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। डीआरडीओ भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आयु सीमा आदि कीक विस्तृत जानकारी के लिए हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार में पूरा विज्ञापन जरूर देख लें।
डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान से कुल 11 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। डीआरडीओ वैकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-
रिक्तियों का ब्योरा :
प्रोजेक्ट स्टोर ऑफिसर: 1 पद
सीनियर एडमिन असिस्टैंट : 5 पद
प्रोजेक्ट एडमिन असिस्टैंट : 5 पद
आवेदन योग्यता:
डीआरडीओ वैकेंसी में सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता व आयु सीमा अलग-अलग है। इच्छुक अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
DRDO Recruitment 2023 Notification
चयन प्रक्रिया :
निर्धारित तिथि में मिलने वाले सभी आवेदन पत्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। छांटे गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों का अंतिम चयन साक्षात्कार में मिलने वाले अकों के आधार पर ही होगा। इस वैकेंसी में साक्षात्कार के लि न्यूनतम अंक 70 फीसदी रखे गए हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन शुल्क –
सामान्य, ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा कराया जा सकता है। एससी, एसटी वर्ग के आवेदनकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।