DSSSB Exam Dates: Delhi Subordinate Services Selection Board recruitment exam dates released dssb-Inspire To Hire


DSSSB Exam Date: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है। ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 07/22 और 06/22 की हैं। डीएसएसएसबी ने जूनियर लेबर वेलफेयर इनस्पेक्टर, मैनेजर (आईटी), मैनेजर (इलेक्ट्रिकल), अकाउंटेंट, फिल्टर सुपरवाइजर, डिप्टी मैनेजर (ट्राफिक), मैनेजर (ट्राफिक) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियां जारी की हैं। ये भर्ती परीक्षाएं 19 नवंबर से 29 नवंबर तक होंगी। यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल- 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

– 19 नवंबर 2023, सेकेंड शिफ्ट , दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक, विज्ञापन संख्या 07/22, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर टियर-1 एग्जाम, डीटीसी विभाग

– 23 नवंबर 2023, सुबह 9 से 12 , विज्ञापन संख्या 06/22, मैनेजर आईटी टियर-2 एग्जाम, डीटीसी

– 23 नवंबर 2023, दोपहर 2 से 5, विज्ञापन संख्या 06/22, मैनेजर इलेक्ट्रिकल टियर-2 एग्जाम, डीटीसी

– 24 नवंबर 2023, सुबह 8.30 से 10.30 , विज्ञापन संख्या 07/22, अकाउंटेंट टियर-1 एग्जाम, राज्य सैनिक बोर्ड

– 24 नवंबर 2023, दोपहर 12.30 से 02.30 , विज्ञापन संख्या 06/22, फिल्टर सुपरवाइजर टियर-1 एग्जाम, दिल्ली जल बोर्ड

– 28 नवंबर 2023, सुबह 8.30 से 10.30 , विज्ञापन संख्या 07/22, डिप्टी मैनेजर ट्राफिक टियर-2 एग्जाम, डीटीसी

– 28 नवंबर 2023, दोपहर 12.30 से 01.30 , विज्ञापन संख्या 07/22, डिप्टी मैनेजर ट्राफिक टियर-2 एग्जाम, डीटीसी

– 29 नवंबर 2023, सुबह 8.30 से 10.30 , विज्ञापन संख्या 06/22, मैनेजर ट्राफिक टियर-2 एग्जाम, डीटीसी

– 29 नवंबर 2023, दोपहर 12.30 से 01.30 , विज्ञापन संख्या 06/22, मैनेजर ट्राफिक टियर-2 एग्जाम, डीटीसी

 डीएसएसएसबी ने कहा है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट रखें।  परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तिथि व  टाइम की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। अभ्यर्थी अपडेट के लिए ओएआरएस पोर्टल चेक करते रहें।

बताया जा रहा है कि अन्य भर्ती परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान भी डीएसएसएसबी जल्द ही करेगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment