ऐप पर पढ़ें
UCO Bank Recruitment 2023: यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती को आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि कल, 27 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूके बैंक के इस भर्ती अभियान में कुल 142 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यूके बैंक की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर से शुरू हुए थे। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकरी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
रिक्तियों का ब्योरा :
स्पेशलिस्ट ऑफिसर – 127 पद
रिस्क मैनेजमेंट में स्पेशलिस्ट ऑफिसर – 15 पद
आवेदन योग्यता :
यूको बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
यूके बैंक की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थियों की प्रतिभा को परखने के लिए बैंक कोई और टेस्ट भी ले सकता है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में क्वॉलीफाइंग मार्क्स बैंक की ओर से निर्धारित किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क :
यूको बैंक भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए हैं। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क जमा करा सकते हैं।