Enforcement Directorate Officer Salary Know How To Become ED Officer-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Enforcement Directorate Officer Salary: आजकल आप ED का नाम काफी सुन रहे होंगे. मगर ED के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं. ED के पूरे नाम की बात करें तो ये एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) है. ये आर्थिक खुफिया एजेंसी है. जो कि भारत देश के आर्थिक कानूनों को लागू करने और आर्थिक अपराध से लड़ने के लिए जिम्मेदार है. बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का एक हिस्सा है.

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का कार्य मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा उल्लंघन व आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों की जांच और मुकदमा चलाने पर ध्यान केंद्रित है. इसका पहला मकसद काले धन की उत्पत्ति और प्रसार को रोकना है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट SSC CGL एग्जाम के जरिए प्रत्येक वर्ष असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकालता है. ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है.

कितनी मिलती है शुरुआती सैलरी

टियर 1 परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होता है. इस परीक्षा में चार सब्जेक्ट, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर 2 परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है. जिसमें तीन पेपर होते हैं. पेपर 1, 2 और 3. पेपर 1 में सभी उम्मीदवारों को बैठना होता है. जबकि पेपर 2 और 3 एएसओ और एएओ के लिए होते हैं.   जो अभ्यर्थी इन पद के लिए चयनित होते हैं उन्हें 44900 से लेकर 142400 रुपये तक का वेतन दिया जाता है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

प्रमोशन

प्रमोशन की बात करें तो एक असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर ग्रुप बी के तहत एक राजपत्रित अधिकारी होता है. असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर पदोन्नति विभागीय परीक्षा पास करने और सीनियरिटी के अधीन है. पहले प्रमोशन पर उम्मीदवार को एनफोर्समेंट ऑफिसर का पद मिलता है. उसके बाद उम्मीदवार क्रमानुसार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के असिस्टेंट डायरेक्टर, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के डिप्टी डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में स्पेशल डायरेक्टर पद प्रमोट होते हैं.

यह भी पढ़ें- आखिर ऐसा कौन सा देश है, जहां एक भी नदी नहीं है?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment