IBPS RRB Mains 2023 Exam Last Minute Preparation Tips In Hindi-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

IBPS RRB Mains 2023 Exam: कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए समय कभी पर्याप्त नहीं होता. उन्हें जितना समय दिया जाए कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन परीक्षाओं का सिलेबस इतना बड़ा होता है कि उसे कुछ महीनों में पूरा करना लगभग नामूमकिन होता है. हालांकि, हम आपकी इस मुसीबत को थोड़ा कम कर सकते हैं. खासतौर से अगर आप आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी तैयारी को और ठोस बना सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पर ध्यान दें

किसी भी परीक्षा में बढ़िया स्कोर करने के लिए आपको उसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर आप परीक्षा पैटर्न और सिलेबस पर ध्यान नहीं देते हैं और अपनी ही धुन में पढ़े जा रहे हैं तो आपका सिलेक्शन होना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, इस तरह की परीक्षाओं का सिलेबस इतना बड़ा होता है कि इसे पूरा करने के लिए आपको हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क भी करना होता है. इसलिए इस परीक्षा में बढ़िया स्कोर के लिए पहले आप अपने परीक्षा पैटर्न पर ध्यान दें और फिर सिलेबस को समझते हुए अपनी तैयारी पर जोर दें.

इन बातों का भी रखें ध्यान

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के साथ साथ आपको मॉडल पेपर्स पर भी ध्यान देना होगा. मॉडल पेपर्स और कुछ पुराने पेपर्स को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस अंदाजे से आप इस तरह के प्रश्नों के जवाब में ज्यादा ध्यान दें, ताकि परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें. इसके साथ ही अपने टाइम टेबल को आपको और टाइट करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप कम समय में लंबा सिलेबस कवर करने की कोशिश करते हैं तो एक दिन में रोज़ के मुकाबले ज्यादा समय पढ़ाई में देना होगा. हालांकि, इन सब के बीच अपनी नींद से समझौता ना करें. अगर आप अपीन नींद पूरी नहीं करेंगे तो आपके भीतर एकाग्रता की कमी होगी और आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

ये भी पढ़ें: Bharat Mandapam: जी-20 के लिए तैयार हुए भारत मंडपम में आप भी कर सकते हैं मीटिंग, एक दिन के लिए चुकाना होगा इतना किराया

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment