IGNOU Admission 2023: Students can enroll in 240 courses of IGNOU till 20th September-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी खुला विवि( इग्नू) पटना क्षेत्रीय कार्यालय में रिकार्ड नामांकन हुआ है। इस सत्र में अलग-अलग कोर्सों में 80 हजार 261 छात्र-छात्राएं नामांकन करा चुके हैं। दाखिला 20 सितंबर तक होगा। यह संख्या 85 हजार तक होने की उम्मीद है। दाखिले के मामले में देशभर में पटना पांचवें स्थान पर है। टॉप थ्री में दिल्ली के क्षेत्रीय केन्द्र है।

यह जानकारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने दी। पिछली बार 70 हजार 594 नामांकन हुआ था। उन्होंने बताया कि जुलाई सत्र में दस नये प्रमुख कोर्स की शुरुआत हुई है। साथ ही अग्निवरों के लिए कौशल-आधरित पांच कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इग्नू में करीब 240 अलग-अलग विषर्यों में नामांकन होता है। स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से 12 भारतीय भाषाओं में लाइव सत्र होता है।

अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को तीन कार्यक्रमों में निशुल्क नामांकन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। महिला स्नातकों को बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के अलावा यहां के छात्र विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

मौके पर इग्नू के उप कुलसचिव संजया पटेल व राजेश कुमार शर्मा, डॉ शालिनी, डॉ शैलिनी दीक्षित, डॉ आसिफ इकबाल सभी सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं आनंद कुमार सहायक कुलसचिव मौजूद थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


अग्निवीरों के लिए पांच कौशल आधारित कोर्स शुरू:

1.बीएएएस- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स)

2.बीएएएसटीएम- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) पर्यटन प्रबंधन

3.बीएएएसएमएसएमइ- बैचलर ऑफ आर्ट्स (एप्लाइड स्किल्स) एमएसएमई

4.बीसीओएमएएस- बैचलर ऑफ कॉमर्स (एप्लाइड स्किल्स)

5.बीएससीएएस- बैचलर ऑफ साइंस (एप्लाइड स्किल्स)


Leave a Comment