IIT JAM 2024 Registration Date Extended Apply At Jam.iitm.ac.in By 25 October-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

IIT JAM 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आईआईटी में करीब 3,000 सीट, भारतीय विज्ञान संस्थान में 2,000 सीट पर प्रवेश और सीसीएमएन के जरिए काउंसलिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. JAM स्कोर का इस्तेमाल एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस रिसर्च, एमएससी-एमटेक, दोहरी डिग्री, संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री जैसे प्रोग्राम में दाखिले के लिए होगा. इस परीक्षा के लिए वह छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है या फिर वह ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में हैं. इस परीक्षा के लिए विदेशी छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.

ये है आवश्यक दस्तावेज

आधार आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ मतदाता आईडी
संस्थान का नाम और पता पिन कोड के साथ
पात्रता डिग्री
JAM पेपर का चयन
JAM परीक्षा शहरों का चयन
10वीं कक्षा (एसएससी) की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी
फोटो और हस्ताक्षर

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को शुल्क के रूप में 1,800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि महिला आवेदकों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PwD) श्रेणियों से संबंधित लोगों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये तय किया गया है.

कब तक कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए अब 25 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
  • अब होम पेज पर IIT JAM 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • अब शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर फॉर्म सबमिट करें.  

यह भी पढ़ें- Power Grid Jobs 2023: 184 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment