Jharkhand Board Class 10 & 12 Exams 2024 Schedule Out: झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की जेएसी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि एग्जाम कब से कब तक होंगे. ऐसा करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल का ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jac.jharkhand.gov.in/jac. यहां से आप टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. संक्षिप्त में जानकारी हम साझा कर रहे हैं.
इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से आयोजित होंगी. इस बार का शेड्यूल कुछ ऐसा है कि दोनों ही क्लास के एग्जाम एक साथ शुरू होंगे और एक ही साथ खत्म होंगे. 6 फरवरी से एग्जाम शुरू होंगे और 26 फरवरी 2024 तक चलेंगे.
क्या रहेगी टाइमिंग
अगर परीक्षा की टाइमिंग की बात की जाए तो मैट्रिक के एग्जाम पहली शिफ्ट में होंगे. यानी परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर 1.05 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसी तरह इंटर की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में होंगी. इसकी टाइमिंग रहेगी दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक की.
क्या है प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख
झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 फरवरी से 11 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले रिलीज कर दिए जाएंगे. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये 25 जनवरी 2024 के दिन जारी होंगे. डिटेल में जानकारी पाने के लिए जेएसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
एयरफोर्स ज्वॉइन करने का मौका
इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए नोटिस रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में शामिल होकर इंडियन एयर फोर्स ज्वॉइन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईएएफ एएफसीएटी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – afcat.cdac.in.
एफकैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बिजली विभाग में निकली 2500 से ज्यादा पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI