ऐप पर पढ़ें
Free Coaching Scheme in Delhi: दिल्ली में जय भीम मुफ्त प्रतिभा विकास योजना फिर शुरू होगी। सरकार योजना के कई प्रावधानों में बदलाव कर मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजेगी। अब छात्रों को सिविस सेवाओं और मेडिकल के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। सरकार ने वर्ष 2019 में यह योजना की शुरू की थी, जो वर्ष 2021 से बंद है।
समाज कल्याण विभाग मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की कमियों को दूर किया गया है। कोचिंग के भुगतान, सही वेरीफिकेशन और छात्र कोचिंग जा रहे हैं या नहीं, इन सब पर निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लगभग तैयार है, जिसे मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद …
पंजीकृत विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाती है सरकार
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2019 में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की थी। इसका मकसद कमजोर वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग) के विद्यार्थियों को इंजीनिरिंग, मेडिकल और सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए निजी संस्थानों में मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना था। इस योजना के तहत 46 कोचिंग संस्थानों के साथ समझौता भी किया गया था, वहां पंजीकृत छात्रों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है। मगर कोरोना के बाद कोचिंग संस्थानों का भुगतान नहीं किए जाने के बाद छात्रों की कोचिंग बंद हो गई, जिसे अब दोबारा शुरू करने की तैयारी है।