JEE Main 2024 : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के पहले सेशन की प्रवेश परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन और सिलेबस भी जारी किया है। विद्यार्थी jeemain.nta.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस बार एनटीए ने जेईई मेन की नई वेबसाइट लॉन्च की है। पहले जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in थी जबकि इस बार यह jeemain.nta.ac.in है। जेईई मेन सेशन-1 एंट्रेंस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को होगी जबकि सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी। एग्जाम सिटी की सूचना जनवरी के दूसरे सप्ताह में दे दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन पहले जारी किए जाएंगे। जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट 12 फरवरी को आएगा।
आपको बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।
किस चरण के लिए करें आवेदन
उम्मीदवार के पास जेईई मेन के पहले या दूसरे दोनों सत्रों के लिए एक साथ आवेदन करने का विकल्प है। इसका मतलब यह है कि यदि कोई केवल सत्र 1 के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे एप्लीकेशन विंडो के दौरान सत्र 1 शुल्क का भुगतान करना होगा और जब सत्र 2 के लिए आवेदन की विडो फिर से खुलेगी, तो उन्हें उसके लिए आवेदन और शुल्क भुगतान का मौका मिलेगा।
13 भाषाओं मं होगा जेईई मेन
2023 की तरह, जेईई मेन 2024 भी अंग्रेजी, हिंदी के अलावा 11 क्षेत्रीय भाषाओं में असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
जेईई मेन 2024 पिछले साल वाली मार्किंग स्कीम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विषय – फिजिक्स, केमिस्ट व मैथ्स – दो सेक्शन में बंटा होगा। सेक्शन ए में 30 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 10 प्रश्न। यानी पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 90 होगी। हालाँकि, एक उम्मीदवार को सेक्शन बी (कुल 15) से केवल पांच प्रश्न हल करने होंगे, जिसका अर्थ है कि 75 प्रश्न हल करने होंगे।
बीटेक-बीई पेपर की बात करें तो इसमें तीन विषय होंगे- मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री। सेक्शन ए में तीनों विषयों से 20-20-20 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में तीनों विषयों से 10-10-10 प्रश्न होंगे। यानी कुल 90 प्रश्न होंगे। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
फीस
पेपर 1, बीई बीटेक या पेपर-2 बी प्लानिंग या बी आर्क
– जनरल कैटेगरी , पुरुष – 1000 रुपये, महिला – 800 रुपये
– ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी – पुरुष – 900 रुपये, महिला – 800 रुपये
– एससी, एसटी, दिव्यांग – पुरुष – 500 रुपये, महिला – 500 रुपये