ऐप पर पढ़ें
JGU Scholarship 2024: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 2000 से ज्यादा छात्रों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, 2024 में जेजीयू अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी स्पेशल मौके पर जरूरतमंद पात्र छात्रों को छात्रवृति देने का फैसला किया गया है। विश्वविद्यालय ने कहा हैकि सत्र 2024 के लिए दाखिला लेने वाले 60 फीसदी से अधिक छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करेंगे।
विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट-कम-मीन्स के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए एक पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। स्कॉलरशिप आवेदन योग्यता में परिवार की वार्षिक आय, आखिरी परीक्षा में प्राप्त अंक, जेएसएटी (जिंदल स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट) या अन्य कोई मानक परीक्षा के रिजल्ट और फैकल्टी इंटरव्यू (जरूरत हुई तो) स्कोर के जरिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक वाइस चांसलर, प्रोफेसर डॉ. सी राजकुमार ने कहा, “हम 2024 में आने वाले छात्रों के लिए यह परिवर्तनकारी पहल का ऐलान कर बहुत ही खुश हैं। इस कार्यक्रम के तहत 2000 से ज्यादा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। जेजीयू मानता है कि शिक्षा को सबको अवसर वाला मशाल होना चाहिए। अवसर में किसी की पारिवारिक प्रष्ठभूमि या आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आनी चाहिए। हमारे संस्थापक चांसलर और लोगों का कल्याण करने वाले नवीन जिंदल ने हमेशा ही जरूरतमंदों के लिए शिक्षा की पहुंच के महत्व को समझा है, वो भी उनकी आर्थिक परिस्थितियों की परवाह किए बिना।”