ऐप पर पढ़ें
UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से हर साल कंबाइंड स्टेट/अपर सब ऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन (PCS) का आयोजन किया जाता है। काफी हद तक इस परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के पैटर्न की तरह ही होता है। दोनों परीक्षाओं में प्रीलिम्स,मेन्स और इंटरव्यू होता है। ये तो हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने वाले टॉप रैंक के उम्मीदवारों को IAS, IPS, IFS जैसे कई पदों पर चुना जाता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं, UPPSC की ओर आयोजित होने वाली PCS परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों की किन पदों पर नियुक्ति होती है।
सबसे पहले आपको बता दें, जहां UPSC केंद्र सरकार की ओर से आयोजित की जाती है, वही PCS परीक्षा का आयोजन राज्य सरकारी की ओर से किया जाता है।
शैक्षणिक योग्यता
यूपीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्राी ली हो। बता दें, फाइनल ईयर की छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बाद में थर्ड ईयर की मार्कशीट दिखानी होगी।
आवेदन करने की उम्र
यूपीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष है। जो उम्मीदवार शारीरिक रूप से विकलांग हैं उनकी आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यूपीपीएससी परीक्षा के अंतर्गत पद इस प्रकार हैं, यहां देखें नाम।
– सब रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट)
– डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवन्यू)
– असिस्टेंट कंट्रोलरर लीगल मैनेरमेंट ग्रेड 1/असिस्टेंट कंट्रोलरर लीगल मैनेरमेंट ग्रेड 2
– असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट
– रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट
– असिस्टेंट लेबर कमीश्नर
– डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर
– सीनियर लेक्चरर , DIET
– डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर
– टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री) – (केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्यता वाले पद)
– ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर
– जिला आबकारी अधिकारी
– आरटीओ अधिकारी
– लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर
– स्टैटिकल ऑफिसर
– असिस्टेंट स्टोर पर्सेच ऑफिसर
– असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (ARO)