Know about salary allowances and other benefits of DDA Assistant Section Officer – DDA में क्या होता है असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर का काम, जानें-Inspire To Hire


DDA Assistant Section Officer: असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) की सैलरी ही  उम्मीदवारों को ASO DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) परीक्षा के लिए प्रेरित करने  के लिए काफी है। बता दें, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर  के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार,  44,900 रुपये से 70,500 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाता है। जिसमें एचआरए, डीए और मेडिकल अलाउंस सहित कई विभिन्न लाभ मिलते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं, इन जॉब प्रोफाइल और सैलरी के बारे में।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के लिए पहले उम्मीदवारों को ASO DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) परीक्षा में सफल होना पड़ता है। फिर दो साल के प्रोबेशन पीरियड के दौरान, ASO विभागीय प्रक्रियाओं पर इन-हाउस ट्रेनिंग से गुजरते हैं।

ऐसा होता है सैलरी स्ट्रक्चर

डीडीए एएसओ पद को 4600 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ लेवल 7 के तहत वर्गीकृत किया गया है।

पे लेवल- लेवल 7

पे बैंड- 9300 से 34,800 रुपये तक

ग्रेड पे-  4,600 रुपये

सैलरी स्ट्रक्चर

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पदों पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार, DDA ASO का मासिक वेतन 44,900 रुपये से 70,500 रुपये तक है। वेतन बैंड 9,300 रुपये से 34,800 रुपये के बीच निर्धारित है। इसके अलावा, एएसओ को डेयरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), और ट्रांसपोर्ट (TA) जैसे अलाउंस दिए जाते हैं।

ये मिलते हैं अलाउंस

हाउस रेंटल अलाउंस

डियरने अलाउंस

ट्रैवल अलाउंस

मेडिकल बेनिफिट्स

पेड लीव

पेंशन

जानें- जॉब प्रोफाइल के बारे में

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पद में एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क, रिकॉर्ड का रखरखाव, सरकारी फाइलों का रिव्यू करना, फाइल प्रोसेसिंग , अधिकारियों को डेटा प्रस्तुत करने से लेकर अनेक DDA की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां शामिल हैं।

 

 


Leave a Comment