Know Correct way to wear clothes sitting style and body language in UPSC interview tips-Inspire To Hire


UPSC Interview Tips: यूपीएससी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा क्लियर करनी होती है। जिसे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है। यूपीएससी की ये एक महत्वपूर्ण चरण है। जहां पर्सनालिटी, नॉलेज और निर्णय लेने की क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है। आइए जानते हैं उन बातों के बारे में, जिसकी मदद से आप इंटरव्यू क्लियर कर सकेंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बैठने का सही तरीका अपनाएं

इंटरव्यू राउंड में आप कैसे पेश आते हैं, इसमें आपकी बैठने की पोजीशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आप टेढ़े मेढ़े या पीठ का  झुकाकर बैठे हैं तो इसका असर आपके इंटरव्यू पर पड़ सकता है। इसलिए जब भी आप कुर्सी पर बैठें, तो इस बात कि ध्यान रखें कि आपकी पीठ कुर्सी के कोने को छूती हो। अगर आप सही प्रकार से बैठेंगे तो आपमें आत्मविश्वास आएगा।

बॉडी- लैंग्वेंज पर दें ध्यान

IAS तनु जैन ने कहा- इंटरव्यू रूम में जैसे ही एक उम्मीदवार एंट्री करता है, वहीं से उसका जजमेंट शुरू हो जाता है। बोर्ड पैनल ये देखना चाहते हैं कि उम्मीदवार IAS, IPS जैसी सर्विस के काबिल है या नहीं। ऐसे में  बॉडी लैंग्वेज पर खास ध्यान दिया जाता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, जब भी उनसे प्रश्न पूछे तो जवाब देते समय हवा में हाथ लहराते हुए उस विषय के बारे में न समझाएं। वहीं कमरे में कुर्सी पर बैठते समय अपनी टाई को एक हाथ से पकड़ें और कोशिश करें आपकी टाई कुर्सी या टेबल से टच न हो। इंटरव्यू रूम में पैनेलिस्ट के सामने उम्मीदवार पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इंटरव्यू रूम में एंट्री- एग्जिट करते समय रखें ध्यान

जब आप इंटरव्यू रूम में जाएं तो रूम में प्रवेश करने से पहले  बोर्ड मेंबर से अनुमति मांगें,  फिर उनका अभिवादन करें और उसके बाद बैठने की अनुमति मांगें। इसी तरह इंटरव्यू समाप्त हो जाने के बाद  जाते समय प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत रूप से थैंक्यू बोलें। अपने हाथों को मेज से दूर रखें और अपनी घड़ी या अन्य समान को जल्दबाजी में न उठाएं।

सोच- समझ कर पहनें कपड़ें

यूपीएससी इंटरव्यू एक फॉर्मल प्रोसेस है, जिसमें उम्मीदवारों की पर्सनालिटी बोर्ड पैनल द्वारा परखी जाती है। ऐसे में इंटरव्यू के दिन उम्मीदवार इस टेंशन में रहते हैं कि उन्हें क्या और कैसे पहन कर जाना है और जो कपड़े पहनकर जा रहे हैं वह क्या वह कंफर्टेबल हैं। बता दें, लड़के कोट, पेंट शर्ट और टाई इसी कॉम्बिनेशन में पहनकर जाएं। कपड़े पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह फॉर्मल है या नहीं और कपड़े का कलर ज्यादा भड़कीला तो नहीं है। इसी के साथ जब टाई लगा रहे हों तो ऊपर का बटन बंद होना चाहिए। वगीं यदि आप ब्लेजर पहनना चुनते हैं, तो बैठते समय उसके बटन खोल लें और खड़े होते समय उसके बटन लगा लें।

अगर लड़कियों का मन है तो वह सूट भी पहन सकती है। लड़कियां सूट या साड़ी में से उन कपड़ों को चुनें जिसमें वह कंफर्टेबल हैं। वहीं साड़ी या दुपट्टा पहनते समय सिलवटों और असुविधा से बचने के लिए  वह इनकी सही से प्लेट बना सकती है। इसी के साथ अधिक गहने न पहनें।

विनम्रता से दें प्रश्नों के उत्तर

प्रश्नों का उत्तर देते समय विनम्र और नम्र स्वर बनाए रखें। अगर आपको इंटरव्यू के दौरान किसी प्रश्न का जवाब नहीं आ रहा है तो आप सीधा “नहीं” न बोलकर ये बोल दीजिए। माफ कीजिएगा सर, मैं अभी इस प्रश्न के बारे में जानती नहीं हूं या मैं अपनी इसके बारे में सोच नहीं पा रही हूं।

 


Leave a Comment