ऐप पर पढ़ें
MPPSC MP SET 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज एमपी सेट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षार्थी इन्हें mppsc.gov.in पर जाकर डाउलोड कर सकते हैं एमपी राज्य पात्रता परीक्षा 2023 27 अगस्त को आयोजित की गई थी। आंसर की पर आपत्ति के लिए विंडो 12 सितंबर को खोली जाएगी और अगले 7 दिन तक खुली रहेगी। इन आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। एक बार आंसर की जारी हो जाएगी, इसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। इससे पहले पहले एमपी सेट के 23 विषयों की परीक्षा तिथि 4 जून 2023 को होनी थी। अरबी एवं पर्शियन सब्जेक्ट में एक भी उम्मीदवार द्वारा आवेदन नहीं किया गया इसलिए इन दोनों विषय में परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ। इन दोनों विषयों को ड्रॉप कर दिया गया था।
आपको बता दें कि एमपी सेट 2023 का सिलेबस यूजीसी नेट व सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षाओं के समान रखा गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए मध्य प्रदेश सेट परीक्षा आयोजित कर रहा है।