NEET 2023: Last chance to apply for BAMS BHMS counseling at IPU Delhi-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

NEET 2023: आईपी यूनिवर्सिटी के बीएएमएस, कोड 153, नीट यूजी 2023 के आधार पर और बीएचएमएस, कोड 154, नीट यूजी 2023 के आधार पर प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदक 9 सितंबर तक 1 हजार रुपए की काउंसलिंग भागीदारी शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने आवेदन शुल्क 1500 रुपये जमा नहीं कराए हैं, वे शनिवार तक जमा करा सकते हैं। इन प्रोग्राम की आरक्षित श्रेणी के आवेदक अपने दस्तावेजों का सत्यापन 12 सितंबर तक ऑनलाइन करा सकते हैं।

विकल्प का चयन 11 सितंबर से 13 सितंबर तक किया जा सकता है। काउंसलिंग का परिणाम 14 सितंबर को आएगा। 28 सितंबर तक सीट आवंटन निरस्त कराया जा सकता है। विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी कीवेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है।


Leave a Comment