NEET SS Result 2023: NEET SS exam results declared see cutoff and other conditions on natboard edu in-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

NEET SS Result 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा-सुपर स्पेशलिटी (नीट एसएस 2023) के परिणाम जारी कर दिए हैं। नीट एसएस 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

नीट एसएस एक सिंगल प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए देशभर के संस्थानों में डीएम/एमके और डॉ एनबी सुपर स्पेशलिटी कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं।

नीट एसएस का आयोजन 29 और 30 सितंबर 2023 को किया गया था।

बोर्ड ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने 50 पर्सेंटाइल या इससे ऊपर स्कोर किया है संबंधित ग्रुप में उन्हें क्वॉलीफाई माना गया है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

नीट एसएस 2023 का ग्रुप-वाइज कट-ऑफ स्कोर इस प्रकार है-

एनेस्थिसियोलॉजी: 315

ईएनटी: 335

मेडिकल: 249

सूक्ष्म जीव विज्ञान: 399

प्रसूति एवं स्त्री रोग: 307

आर्थोपेडिक्स: 320

बाल चिकित्सा: 273

पैथोलॉजी: 309

औषध विज्ञान: 385

मनोरोग: 352

रेडियोडायग्नोसिस: 311

श्वसन चिकित्सा: 327

सर्जिकल: 287

बोर्ड ने कहा है कि सभी ग्रुप्स में कुल 15 प्रश्न गलत पाए गए हैं जिनके लिए पूरे अंक दिए जाएंगे। चाहे अभ्यर्थियों ने इन प्रश्नों के उत्तर दिए हों या न दिए हों। रिजल्ट नोटिफिकेशन अभ्यर्थियों सूची दी गई है।

नीट एसएस 2023 के जरिए कॉमन काउंसिलिंग राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की आरे से राष्ट्रीय स्तर की काउंसिलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी mcc.nic.in पर जारी कर दी जाएगी।

NEET SS 2023 Result Notice


Leave a Comment