NEET UG Counseling 2023: 40 government quota MBBS seats remain vacant in Karnataka-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के दो राउंड बाद भी कर्नाटक के एमबीबीए मेडिकल कॉलेजों में 40 सरकारी कोटे की सीट खाली हैं। दो राउंड के बाद ये सीटें खाली रह गई हैं और अब मॉप अप राउंड में मिलेंगी। इन सीटों की बात करें तो इनमें से 19 सीटें जनरल कैटेगरी की हैं और  3 हैदराबाद कर्नाटक कैटेगरी की। केईए के अधिकारियों का कहना है कि इस बार पहला ऐसा मौका है जब इतनी संख्या में सरकारी कोटे की सीटें खाली रह गई हैं। बेंगलोर मेडिकल कॉलेज और केआईएमएस में एक -एक सीट और दो मैसूर मेडिकल कॉलेज की सीटें और तीन सीटें ईएसआई एमसी में उपलब्ध हैं, इसके अलावा मैनेजमेंट कोटा, एनआरआई कोटे के लिए भी सीटें मॉपअप राउंड में उपलब्ध हैं।

आपको बता दें कि एमसीसी नीट काउंसलिंग के चार राउंड (राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड) करवाता रहा है।  इस साल नीट में बैठने वाले करीब 20 लाख विद्यार्थियों में से 11,45,976 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है। लेकिन देश में एमबीबीएस की करीब 1.07 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं। ऐसे में नीट क्वालिफाई करने वाले 11.45 लाख विद्यार्थियों में अच्छी रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को ही एमबीबीएस की सीट मिल पाएगी। कुल एमबीबीएस की 1.07 लाख सीटों में से लगभग 54000 के आसपास सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं। 


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Leave a Comment