Bihar NMMSS 2023 : राष्ट्रीय-आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएसएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन में फिर एक बार लापरवाही बरती जा रही है। राज्य भर में आठवीं में 46302 विद्यार्थी पंजीकृत है, लेकिन अब तक मात्र 11 हजार 788 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। इनमें भी 10 हजार 882 आवेदन डीईओ के एप्रूवल नहीं होने से लंबित है। यानी मात्र 897 आवेदन ही अंतिम रूप से सत्यापित हो पाया है।
एससीईआरटी की रिपोर्ट पर अब शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसे गंभीरता से लेने को कहा है। लिखित परीक्षा सात जनवरी 2024 को है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को नौवीं से 12वीं तक सालाना 12 हजार छात्रवृत्ति के तौर पर दी जाती है। बिहार के लिए 5433 छात्रों की कोटा है।
पटना से 753 ने ही किया आवेदन ज्यादातर जिले में एक हजार से अधिक छात्रों की संख्या है, लेकिन वहां पर सौ छात्रों ने भी आवेदन नहीं किया है। पटना जिला में 2016 छात्र पंजीकृत हैं, लेकिन 753 ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें मात्र 53 छात्रों के आवेदन ही सत्यापित हुए है। शेष 705 आवेदन लंबित है।
इन जिलों के छात्रों का एक भी आवेदन सत्यापित नहीं
जिला – कुल आवेदन – सत्यापित आवेदन की संख्या
अरवल – 61 – 00
जमुई – 187 – 00
किशनगंज – 55 – 00
पूर्णिया – 279 – 00
शिवहर – 130 – 00
इन जिलों के छात्रों का आवेदन सबसे कम हुआ सत्यापित
जिला – कुल आवेदन – सत्यापित आवेदन की संख्या
अररिया – 113 – 13
बांका – 192 – 17
औरंगाबाद – 221 – 02
भागलपुर – 232 – 06
बक्सर – 270 – 05
जहानाबाद – 175 – 07
खगड़िया – 247 – 05
मधेपुरा – 103 – 03
मधुबनी – 802 – 43
नवादा – 363 – 05
पश्चिम चंपारण – 308 – 05
सारण – 291 – 02
सीतामढ़ी – 211 – 05
सुपौल – 240 – 06
एससीईआरटी निदेशक सज्जन आर ने बताया कि एनएमएमएसएस के लिए ऑनलाइन आवेदन की संख्या बहुत ही कम है। नामांकन की तुलना में आधे छात्रों ने आवेदन नहीं किया है। जितने आवेदन आए हैं, उनमें 95 फीसदी लंबित है। अंतिम तिथि तीन नवंबर है।