Delhi Nursery Admission 2024 Sibling Quota: नर्सरी एडमिशन के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. आवेदन चल रहे हैं और कुछ ही समय में स्कूल सूची जारी करना शुरू कर देंगे. नर्सरी एडमिशन में ईडब्ल्यूएस कोटे से लेकर, एज लिमिट तक बहुत से मुद्दों पर हम पहले ही बात कर चुके हैं. आज बात करते हैं कोटा एडमिशन को लेकर. दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन का एक नियम ये भी चलता है कि सिबलिंग कोटा और कैंडिडेट के घर के पास स्कूल होने पर उन्हें वरीयता मिलती है. आज जानते हैं इनका डिटेल.
क्या है नियम
एक बात मोटे तौर पर जान लें कि कुछ हिस्सों को छोड़कर स्कूलों के नियम अलग हो सकते हैं. ये एडमिशन क्राइटेरिया स्कूलों द्वारा रिलीज किया जाता है. इसलिए हर स्कूल का नियम कुछ हद तक अलग हो सकता है जिसका डिटेल वहीं से पता चलेगा. अब आते हैं जनरल नियमों पर तो वे इस प्रकार हैं.
- अगर किसी बच्चे का रियल ब्रदर या सिस्टर उसी स्कूल में पढ़ता है तो उसे प्रायॉरिटी दी जाती है. कुछ प्वॉइंट्स ऐसे कैंडिडेट्स को अतिरिक्त मिलते हैं.
- अगला प्वॉइंट है कि कैंडिडेट का घर स्कूल से कितनी दूर है. 6 किमी तक होने पर उसे 40 प्वॉइंट मिलते हैं. 6 से 8 किमी पर होने पर 30 प्वॉइंट मिलते हैं और 8 से ज्यादा होने पर 20 प्वॉइंट मिलते हैं.
- अब अगर दोनों में तुलना की जाए तो सिबलिंग कोटा को ज्यादा महत्व दिया जाता है और घर स्कूल से पास होने का नंबर इसके बाद आता है.
- डिस्टेंस के नियम हर स्कूल के अलग हो सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि वहां से डिटेल पता करने के बाद ही आवेदन करें.
- कुछ स्कूल डिफेंस या ऐसी ही सर्विस को बिलांग करने वाले पैरेंट्स को वरीयता देते हैं. आप ऐसी जानकारियों के लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT कानपुर से लेकर DSSSB तक यहां निकली हैं बंपर पद पर सरकारी नौकरियां
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI