PLW Apprentice Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अप्रेंटिस के 295 पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक 9 अक्टूबर से खुल गया है और रजिस्ट्रेशन जारी हैं. अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो बिना देर करें फटाफट अप्लाई कर दें. लास्ट डेट से लेकर एप्लीकेशन फीस और एज लिमिट तक, सभी जरूरी डिटेल हम नीचे साझा कर रहे हैं.
ये है लास्ट डेट
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के अप्रेंटिस पद पर आवेदन 9 अक्टूबर से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है. इस तारीख के पहले ही फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – plwindianrailways.gov.in.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 295
इलेक्ट्रीशियन – 140 पद
मैकेनिक (डीजल) – 40 पद
मैकेनिस्ट – 15 पद
फिटर – 75 पद
वेल्डर – 25 पद
कौन है आवेदन के लिए पात्र
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ पास किया हो. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट की उम्र 15 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी लिया हो.
शुल्क कितना देना होगा
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि फीस का पेमेंट भी ऑनलाइन होगा. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
स्टाइपेंड कितना मिलेगा
जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो जाएगा उन्हें अलग-अलग साल में अलग-अलग स्टाइपेंड मिलेगा. पहले साल में ये 7000 रुपये, दूसरे साल में 7700 रुपये और तीसरे साल में 8050 रुपये दिया जाएगा.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पद के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. 12वीं और आईटीआई डिप्लोमा में पाए गए अंकों के आधार पर मेरिट तैयार होगी और उसी के अनुरूप कैंडिडेट का चयन होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BPSC TRE परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, आज आ सकते हैं नतीजे!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI