Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023 Out: राजस्थान राज्य के अलग-अलग कॉलेजों और संस्थानों में संचालित डीएलएड पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक कार्यालय बीकानेर ने बीएसटीसी प्रीडीएलएड रिजल्ट आधिकारिक साइट panjiyakpredeled.in पर जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
5 लाख से अधिक राज्य भर के कैंडिडेट्स राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 5.70 लाख लोगों ने आवेदन किया था. अगस्त की 28 तारीख को परीक्षा हुई थी. एग्जाम में 200 प्रश्न पूछे गए थे. इसके लिए छह सौ अंक निर्धारित किए गए थे. राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी और जुलाई के अंत में समाप्त हो गई थी. 1 अगस्त से 4 अगस्त, 2023 तक परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन सुधारने का अवसर दिया गया था. इसके बाद 28 अगस्त को परीक्षा हुई थी.
राजस्थान डीएलएड प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य के 377 डीएलएड कॉलेजों के 25000 सीटों पर दाखिला किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि एक से दो दिन के अंदर एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को कॉलेज काउंसलिंग के आधार पर मिलेगा.
कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले panjiyakpredeled.in, predeled.com पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाकर Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने मेरिट लिस्ट आ जाएगी.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सर्च बॉक्स पर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 6: यदि उस लिस्ट में आपका नाम होगा तो आप सफल माने जाएंगे.
यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई पीओ पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI