RBI Assistant Notification 2023: rbi careers RBI Assistant recruitment rbi Assistant vacancy sahayak-Inspire To Hire


RBI Assistant recruitment 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विज्ञापन जारी होने के साथ आवेदन भी शुरू हो गए हैं। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2023 है। एग्जामिनेशन फीस भी 13 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच ही जमा करानी होगी।  प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है। इन पदों को भरने के लिए आरबीआई एक देशव्यापी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कराएगी। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगा और उसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) भी देनी होगी।  

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

1. योग्यता

– किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य होगा। ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 50 फीसदी वाली शर्त नहीं है, महज पास होना जरूरी। 

– कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान होना जरूरी।

2. आयु सीमाः न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 से की जाएगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 02 सितंबर 1995 से पहले और 01 सितंबर 2003 के बाद न हुआ हो। एससी व एसटी को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

 3. वेतनमानः शुरुआती बेसिक वेतन 20,700/- प्रति माह होगा। इसके बाद 20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 – 55700 (20 वर्ष) का वेतनमान रहेगा। एवं डीए, टीए आदि अन्य भत्ते । 

आवेदन व नोटिफिकेशन का Direct Link

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

4. आवेदन फीस – 450 रुपये (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) एवं जीएसटी

एससी, एसटी, दिव्यांग – 50 रुपये एवं जीएसटी।

5. चयन की प्रक्रिया

– इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन ऑनलाइन परीक्षाओं से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी)।

6. एग्जाम पैटर्न

– प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल होंगे।

– इनमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।

– प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।

7- मुख्य परीक्षा

– मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय मिलेगा।

– इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे।

– प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हरेक गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

8.  मेन व एलपीटी एग्जाम का पैटर्न

– मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) देनी होगी। 

– एलपीटी परीक्षा संबंधित क्षेत्र में बोली जाने वाली स्थानीय भाषा में होगी। 

9. भाषा दक्षता परीक्षा (स्थानीय भाषा) में फेल होने वालों को डिस्कवालिफाई कर दिया जाएगा।

10. परीक्षा से पहले एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। 


Leave a Comment