RPSC RAS Admit Card download: Rajasthan RAS Admit Card will be released tomorrow exam rules announced-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

RPSC RAS Prelims Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड कल 28 सितंबर को जारी करेगा। आरपीएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षार्थी 28 सितंबर को एसएसओ पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी पहले ही जारी हो चुकी है। आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को होगा। एग्जाम सुबह 11 बजे से दो बजे तक होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। ऑरिजनल आईडी और एडमिट कार्ड दिखाए बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा के लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। आरएएस भर्ती में कुल 906 पदों के लिए जुलाई में आवेदन लिए गए थे। राज्य सेवाओं के लिए 424 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पदों पर भर्ती होगी। 

– एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को केंद्रों पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर मूल मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। 

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर के बहकावे में ना आएं। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाये जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत् आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है।

ओएमआर शीट में होंगे पांच विकल्प

आरएएस ओएमआर शीट में पांच विकल्प होंगे। आरपीएससी का पांच ऑप्शन वाला प्रयोग आरएएस परीक्षा में लागू रहेगा। प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट में 5वां विकल्प दिखेगा। अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो उसे पांचवें विकल्प का चयन करना होगा। प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को सही उत्तर देते हुए पांच में से किसी एक गोली को ओएमआर शीट पर नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे, तो पांचवें विकल्प का चयन कर भरना होगा। आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में अब अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट मिलेंगे कि सभी प्रश्नों में कोई न कोई विकल्प भर दिया गया है या नहीं। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी की ओर से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा। 

पदों का ब्योरा

राज्य सेवा के 9 संवर्ग और अधीनस्थ सेवा के 10 संवर्ग के पदों पर भर्ती होगी। आरएएस के 67, आरपीएस के 60, राजस्थान लेखा सेवा के 130 और राजस्थान सहकारी सेवा के 46 पद हैं। आयोग ने कहा है कि यह पद स्थाई हैं और विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों में कमी या इजाफा किया जा सकता है।


Leave a Comment