ऐप पर पढ़ें
RPSC RAS Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा 2023 के रिजल्ट आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rasjasthan.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 में करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा में केवल 4 लाख 57 हजार 957 अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे थे।
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था। लिखित परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक हुई थी। आरपीएससी ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की आंसर 2 अक्टूबर 2023 को जारी कर दी थी। प्रॉविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 4 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया था। ऐसे में अब उम्मीद है कि संशोधित आंसर की के साथ रिजल्ट भी एक सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 ऐसे चेक करें:
– आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rasjasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक-RPSC RAS Prelims Result 2023 पर क्लिक करें।
– अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगइन डिटेल्स भरनी होगी।
– सब्मिट बटन पर क्लिक करें और कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपना रिजल्ट चेक करें।
– रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
– रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट करके रख सकते हैं।
जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। आरपीएससी आरएएस 2023 के जरिए राज्य में 905 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।