RPSC Result: 791 candidates successful in Professor School Education Competitive Examination-2022 Geography subject-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

RPSC Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के भूगोल विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि भूगोल विषय की प्रॉविजनल सूची 16 मई 2023 को जारी की गई थी। प्रॉविजनल सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 791 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

सहायक आचार्य परीक्षा-2023 दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर:

 सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के अन्तर्गत चार या चार से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले 96 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के तहत चार व चार से अधिक विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन मे दर्शित शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेज सत्यापन हेतु 23 सितंबर 2023 को बुलाया गया था। इसके लिए  इन 297 अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर ई-मेल एसएमएस एवं स्पीड पोस्ट द्वारा पत्र प्रेषित कर सूचित किया गया था। इसके उपरांत भी निर्धारित दिनांक एवं समय पर 106 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विशेषकर स्नाकोत्तर उपाधि के दस्तावेज भेजे गए हैं तथापि 96 अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होने का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थियों को अपना पहचान-पत्र, ऑनलाइन भरे गए समस्त आवेदन पत्रों की प्रतिलिपियों एवं ऑनलाइन दर्शित शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों को साथ लाना होगा। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल, एसएमएस एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दूरभाष द्वारा अवगत करवाया जा चुका है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment