Sarkari Naukri 2023 Apply For Junior Engineer Posts From 6 September-Inspire To Hire


PSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की तरफ से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार राज्य में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी जल्द ही आवेदन कर पाएंगे. भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर कल से आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 सितम्बर तय की गई है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए पीएसएसएसबी में 127 जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद भरे जाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में जूनियर इंजीनियर का न्यूनतम तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं.

PSSSB Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन शुल्क 1 हजार रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. वहीं, पूर्व सैनिक और आश्रित के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. विकलांग उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

PSSSB Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें

यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें- UP Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी स्टेनोग्राफर के बम्पर पद पर भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment