SBI CBO Recruitment 2023: SBI Circle Based Officer vacancy apply sbi career ibpsonline sbi vacancy-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

SBI CBO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 5280 पदों पर भर्ती होगी। एससी के 787, एसटी के 388, ओबीसी के 1421, ईडब्ल्यूएस के 527 पद आरक्षित हैं। अनारक्षित पद 2157 हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 नवंबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023 है। परीक्षा जनवरी 2024 में होगी। प्रवेश पत्र भी जनवरी में ही जारी होंगे।

योग्यता

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। उम्मीदवार के पास किसी कमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में बतौर ऑफिसर कम से कम दो साल का अनुभव हो। 

आयु सीमा 

21 से 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 31 अक्टूबर 2002 से बाद और 1 नवंबर 1993 से पहले ना हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

सैलरी 

बेसिक पे 36,000/ से शुरुआत होगी। ( 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 ) , डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्ते भी। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

चयन 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू ।

एग्जाम पैटर्न

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर  में 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग ( पत्र लेखन व निबंध ) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे।

मेरिट

उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार दोनों में अलग-अलग अर्हता प्राप्त करनी होगी। अंतिम योग्यता सूची तैयार करने के लिए साक्षात्कार में प्राप्त अंक को  ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा। टेस्ट और इंटरव्यू को 

75:25 का वेटेज दिया जाएगा।

पढ़ें नोटिफिकेशन

आवेदन फीस

एससी, एसटी और दिव्यांग – कोई फीस नहीं

सामान्य व ओबीसी वर्ग – 750 रुपये 


Leave a Comment