ऐप पर पढ़ें
SSC CPO Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (SSC दिल्ली पुलिस, CAPF SI) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जांच कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ की लिखित परीक्षा का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर, 2023 तक किया गया था। आयोग ने 7 अक्टूबर को परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी।
SSC CPO 2023 Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं
स्टेप 2- होम पेज पर दिए गए SSC CPO Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर लॉगिन डिटेल्स सब्मिट करें।
स्टेप 4- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
सफल उम्मीदवारों को अब पीईटी, पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे।जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी।
इस भर्ती के तहत कुल सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती हो रही है। दिल्ली पुलिस में पुरुष के 109 व महिला के 53 पद के अलावा सीएपीएफ में 1714 पद हैं।