SSC Delhi Police Constable Admit Card: Record applications in Delhi Police constable recruitment strong competition-Inspire To Hire


कर्मचारी चयन आयोग की दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, एमपी व राजस्थान समेत तमाम राज्यों के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पूरे देश से 31,83,413 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यानी एक पद के करीब 421 दावेदार हैं। यूपी और बिहार से परीक्षा के लिए 9,06,890 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यहां 19 शहरों के 88 केंद्र पर परीक्षा होगी। 7547 पदों में 4555 पद अनारक्षित हैं। एससी के 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद हैं। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

एग्जाम पैटर्न

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में एक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 25 रीजनिंग, 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी और दस प्रश्न कम्प्यूटर से जुड़े होंगे। प्रत्येग गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। सेलेक्श की मेरिट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों से ही बनेगी।

लिखित परीक्षा में बराबर अंक आए तो टाइ ब्रेकर का इस आधार पर होगा फैसला

– सबसे पहले परीक्षा के पार्ट ए के मार्क्स देखे जाएंगे। 

– फिर पार्ट बी के मार्क्स देखें जाएंगे।

– डेट ऑफ बर्थ देखी जाएगी । अधिक उम्र वाले को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 

– एल्फाबेट ऑर्डर देखा जाएगा। 

सेंट्रल रीजन , यूपी बिहार , एडमिट कार्ड लिंक

नॉर्दर्न रीजन एडमिट कार्ड

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

एमपी रीजन एडमिट कार्ड

नॉर्थ वेस्ट रीजन 

साउदर्न रीजन 

ईस्टर्न रीजन

केरल कर्नाटक रीजन 

कांस्टेबल भर्ती के पीईटी नियम

पुरुष –  6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद

महिला – 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद

चयनितों को लेवल-3 (21700- 69100 रुपये) का वेतनमान मिलेगा। 

अगले साल निकलेगी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती

दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 15 फरवरी 2024 को जारी होगा। 14 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे और मई-जून में परीक्षा होगी। 

10 माह में आएंगी दो जीडी कांस्टेबल भर्ती 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन इसी माह 24 नवंबर 2023 से शुरू होंगे जबकि वर्ष 2025 की जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन करीब 10 माह बाद 27 अगस्त 2024 को आएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन के पदों पर भर्ती होगी। 


Leave a Comment