SSC Delhi Police SI Marks : SSC CPO SI capf sub inspector Paper I Marks released-Inspire To Hire


SSC Delhi Police SI, CAPF SI Marks 2023: एसएससी ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2023 के पेपर-1 का रिजल्ट जारी करने के बाद मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक व डाउनोलड कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2023 के पेपर-1 का रिजल्ट 25 अक्टूबर 2023 को घोषित किया गया था। एसएससी ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने मार्क्स 16 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चेक कर सकते हैं। इस अवधि के बाद मार्क्स चेक करने का लिंक हटा लिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट ले लेने की भी सलाह दी गई है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

अभ्यर्थियों को स्कोर चेक करने के लिए एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने यूजरनेम व पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर यूजर नेम है और एसएससी रजिस्ट्रेशन पासवर्ड ही पासवर्ड होता है। इस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 1,93,434 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।  

इस बार एसएससी सीपीओ में सब इंस्पेक्टर के 1876 पदों पर भर्ती निकाली गई है। दिल्ली पुलिस में पुरुष के 109 व महिला के 53 पद के अलावा सीएपीएफ में 1714 पद हैं। 

फिजिकल टेस्ट शुरू 

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया गया है। यह 14 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेंगे। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। 

दौड़ व कूद के नियम

पुरुषों के लिए 


– 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

– 6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़

– 3.65 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में) 

– 1.2 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में) 

– शॉट पुट (16 एलबीएस) 4.5 मीटर फेंकना होगा । ( 3 चांस में) 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

महिलाओं के लिए 

– 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

– 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़

– 2.7 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में) 

– 0.9 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में) 

PET – शारीरिक मापतौल 

पुरुषों के लिए 

लंबाई – 170 सेमी 

सीना – 80 सेमी 

सीना फुलाकर – 85 समी 

महिलाओं के लिए  

लंबाई – 157 सेमी 

जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा।  पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। 

नेगेटिव मार्किंग कम की गई

एसएससी ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2023 के पेपर-1 व पेपर-2 में नेगेटिव मार्किंग के नियमों में बदलाव किया है। अब गलत उत्तर पर कम पैनल्टी लगेगी। नए क्राइटेरिया के तहत पेपर-1 और पेपर-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। जबकि 22 जुलाई 2023 को जारी भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया था कि प्रश्न जितने अंक का होगा, गलत होने पर उसका एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 


Leave a Comment