ऐप पर पढ़ें
SSC MTS, Havaldar Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 की फाइनल वैकेंसी का ब्योरा जारी कर दिया है। रिक्तियों की अंतिम डिटेल्स से पता चलता है कि वैकेंसी की संख्या कम की गई है। पहले एमटीएस व हवलदार की कुल वैकेंसी 12523 थी जबकि अब इसे 11788 कर दिया गया है। यानी 735 वैकेंसी घटाई गई हैं। पहले जहां एमटीएस के 11994 पदों पर भर्ती होनी थी, वहां अब 11259 पद भरे जाएंगे। हवलदार के पदों की संख्या 529 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया था।
पढ़ें वैकेंसी का लेटेस्ट ब्योरा
– पहले एमटीएस वैकेंसी में 18-25 आयु वर्ग के 9329 पद और 18-27 आयु वर्ग में 2665 पद थे। अब अपडेटेड वैकेंसी में 18-25 आयु वर्ग के 8519 पद और 2740 आयु वर्ग में 2665 पद हैं।
– एमटीएस 18-25 आयु वर्ग की 8519 वैकेंसी में 3766 पद अनारक्षित हैं। 2283 पद ओबीसी, 962 एससी और 604 एससी, 904 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
– एमटीएस 18-27 आयु वर्ग की 2740 वैकेंसी में 1131 पद अनारक्षित हैं। 731 ओबीसी, 369 एससी, 218 एसटी, 291 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
– हवलदार भर्ती के 529 पदों में 201 पद अनारक्षित हैं। 143 ओबीसी, 106 एससी, 29 एसटी, 50 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
पीईटी पीएसटी रिजल्ट का इंतजार
एसएससी एमटीएस/हवलदार भर्ती 2022 की पीईटी 25 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। पीईटी/पीएसटी में असफल होने वाले अभ्यर्थियों के नाम फाइनल रिजल्ट में नहीं शामिल किए जाएंगे।
एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 टियर-1 के रिजल्ट का इंतजार
मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार भर्ती परीक्षा 2023(SSC MTS 2023) के परिणाम जल्द जारी होने की संभावना है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल), हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के नतीजे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एसएससी एमटीएस/ हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।