Success Story Of UPPSC Judicial Services Exam 2022 Second Topper Shishir Yadav Know How To Get Selected-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UPPSC Judicial Service Exam Preparation Tips: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित यूपी ज्यूडीशियल सर्विस एग्जाम में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं. परीक्षा प्री, मेन्स और इंटरव्यू तीन हिस्सों में आयोजित होती है. साल 2022 के सेकेंड टॉपर शिशिर यादव ने यूपी ज्यूडीशियल सर्विस परीक्षा में सफल होने के लिए कुछ टिप्स दिए. आप भी इन पर नजर डाल सकते हैं. हालांकि ये समझ लें कि तैयारी का सबका अपना अलग तरीका होता है और ऐसा नहीं है कि एक ही मैथ्ड सबके लिए मददगार होगा. इसलिए अपनी पर्सनल स्ट्रैटजी बनाएं पर कुछ बातों का ध्यान रखें.

सबसे पहले करें प्लानिंग

ये तय करने बाद इस परीक्षा में बैठना है सबसे पहले सिलेबस चेक करें और उसके बाद एक स्ट्रक्चर्ड स्टडी प्लान बनाएं. यानी एक ऐसा प्लान जिसमें सबकुछ हो. हर विषय का कवरेज, उसके लिए तय टाइम और दिन के घंटे समेत ये भी कि किस विषय के लिए कौन सी किताबें पढ़नी है. शुरुआत करने में समय लग सकता है पर एक प्रऑपर प्लान के तहत ही आगे बढ़ें. बेहतर तो ये होता है कि ग्रेजुएशन के साथ ही तैयारी शुरू कर दें.

रिवीजन और कंसिसटेंसी जरूरी है

सबसे पहले तो क्लास में जो पढ़ाया जा रहा है उसे रोज का रोज रिफ्रेंस बुक की मदद से पक्का करते चलें ताकि अंत के लिए बोझ इकट्ठा न हो. एक बार जब सिलेबस पूरा हो जाए तो चाहें तो क्रिस्प नोट्स बना सकते हैं, इससे रिवीजन भी हो जाएगा.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इस परीक्षा में सफलता के लिए कंसिसटेंसी और रिवीजन बहुत जरूरी है. भले थोड़ा पढ़ें लेकिन रोज पढ़ें. पिछली चीजों को रोज के रोज दोहराते रहें वरना वे छूटती जाएंगी और याद नहीं रहेंगी.

ज्यादा किताबों के चक्कर में न पड़ें

परीक्षा के तीनों हिस्सों की तैयारी के लिए आपको अलग-अलग स्ट्रेटजी बनानी होगी. प्री के लिए बेयर एक्ट जरूर पढ़ें और दूसरे राज्य में जो प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं उनके लॉ के पेपर जरूर हल करें. प्रैक्टिस पेपर लगाएं इससे आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कहां तक पहुंची है और कहां गलती कर रहे हैं.

बहुत किताबों के चक्कर में न पड़ें, शुरू में ही कुछ स्टैंडर्ड किताबें चुनें और केवल उनसे ही पढ़ाई करें. करेंट अफेयर्स के महत्व को कम न आंकें और इन पर लगातार नजर रखें. अपनी स्ट्रेन्थ और वीकनेस पता करें और उसके हिसाब से तैयारी आगे बढ़ाएं. 

यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर I के नतीजों को लेकर क्यों मचा है बवाल? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment