Teacher Day: Win your teachers heart on Teachers Day share these loving messages-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

Teachers Day Quotes in Hindi: शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और समर्पण दर्शाना है। यह दिवस शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और ज्ञान मूल्य के प्रतिबिंब के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक हमारे समाज का नेतृत्व करने के साथ नए पीढ़ियों का मार्गदर्शन भी करते हैं। इसलिए हम शिक्षक दिवस मनाकर उनके योगदान के महत्व का आभास करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं। यह एक ऐसा दिन है जब हम अपने गुरु के प्रति अपना समर्पण और आभार दिखा सकते हैं। इसलिए आज टीचर्स डे पर ये प्यारे मैसेज और शायरियां भेजकर शिक्षक दिवस की शुभकामाएं दें-

जीवन क्या है वो समझाते हैं 

जब हम हार जाते हैं तब वही

हमारा साहस बढ़ाते हैं 

ऐसे महान इंसान को ही हम 

शिक्षक गुरु के नाम से पुकारते हैं 

वक्त और टीचर में 

थोड़ा सा फर्क होता है

टीचर सीखा कर इम्तेहान 

लेता है और वक्त 

इम्तेहान लेकर सिखाता है

मैं आपको बता दूँ,

कि गुरु की क्या पहचान है,

इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे

वो गुरु के ही समान है

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण,

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते हैं गुरु,

जीवन भर कितना कुछ सिखाते हैं गुरु,

इस कर्ज को कोई उतार नहीं पाएगा

क्योंकि अनमोल खजाना लुटाते हैं गुरु

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,

गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है

Happy Teacher’s Day 


Leave a Comment