UIIC Recruitment 2023 Registration Underway: यूआआईसीए में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के बहुत से पद पर भर्ती चल रही है. वे कैंडिडेड्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे जल्द से जल्द बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें क्योंकि लास्ट डेट आने ही वाली है. यूनाइडेट इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूआईआईसीए की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uiic.co.in.
वैकेंसी डिटेल
यूनाइडेट इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में निकली वैकेंस का डिटेल इस प्रकार है.
लीगल स्पेशलिस्ट – 25 पद
एकाउंट्स/फाइनेन्स स्पेशलिस्ट – 24 पद
कंपनी सेक्रेटरी – 3 पद
एक्यूटेरीज – 3 पद
डॉक्टर्स – 20 पद
इंजीनियर्स (विभिन्न ब्रांच में) – 22 पद
एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट – 3 पद
कुल – 100 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा हर पोस्ट के बारे में अलग-अलग और डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. आयु सीमा की बात करें तो ये भी पद के हिसाब से है पर मोटे तौर पर 21 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज 31 मार्च 2023 से गिनी जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
डॉक्टर्स के पद को छोड़कर बाकी पद के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जामिनेशन और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. डॉक्टर्स के पद के लिए केवल इंटरव्यू लिया जाएगा.
शुल्क कितना लगेगा
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये साथ में जीएसटी देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये पल्स जीएसटी देना होगा.
सैलरी कितनी होगी
सेलेक्शन होने पर सैलरी बढ़िया मिलेगी. ये पद के हिसाब से कम या ज्यादो होगी लेकिन चयनित कैंडिडेट्स महीने के 88 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. बेसिक पे स्केल की बात करें तो ये 50925 से लेकर 96,765 तक है. डिटेल वेबसाइट पर देखें.
यह भी पढ़ें: क्लास 1 से ग्रेजुएशन तक के स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI