UP Board 2024 more than 16000 students will appear in the examination-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

UP Board 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023-24 में इस बार 16 हजार 472 छात्र अधिक बैठेंगे। हालांकि अभी तक केंद्र का निर्धारण नहीं हुआ है। साल 2023 के अपेक्षा इस बार हाईस्कूल और इंटर में छात्र भी कम हुए हैं। ऐसे में व्यक्तिगत छात्रों की संख्या में इजाफा होना तय माना जा रहा।

विभाग के अनुसार वर्ष 2024 के फरवरी से मार्च तक परीक्षा कराए जाने का अनुमान है। छात्रों का शैक्षिक विवरण बोर्ड को भेज दिया गया है। वर्ष 2023 में 253 केन्द्रों पर हाईस्कूल में 90 हजार 340 छात्र, छात्राओं ने परीक्षा में बैठे थे। जबकि 2024 में 84 हजार 570 छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया है। इसी तरह इंटर में वर्ष 2023 में 87 हजार 921 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि इस बार 77 हजार 219 परीक्षार्थी शामिल हैं। अभी केन्द्रों का निर्धारण होना बाकी है। आंकड़ों के अनुसार 16 हजार 472 परीक्षार्थी अधिक शामिल हुए हैं। डीआईओएस कार्यालय में परीक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक रुद्र प्रताप पाल ने बताया कि छात्रों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में केंद्र की संख्या भी बढ़ने की संभावना है।

 10 दिसंबर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की लिस्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की तिथि शासन की तरफ से बढ़ा दी गई है। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अब 10 दिसंबर तक फाइनल करनी है। इसके पीछे बड़ा कारण परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन में देरी है। इसी को देखते हुए शासन की तरफ से भौतिक सत्यापन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। सत्यापन में देरी के कारण शासन की तरफ से केंद्र निर्धारण की समय सारिणी में बदलाव कर दिया गया है। इसके मुताबिक भौतिक सत्यापन के बाद स्कूलों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जिलाधिकारी की तरफ से डीआईओएस के जरिए 11 नवंबर तक अपलोड करनी है। इसके बाद सभी जिलों के डीआईओएस की तरफ से 16 नंवबर तक ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करानी होगी। 

 


Leave a Comment