UPSC IAS : person who cracked UPSC Prelims 7 times told easy way to pass CSAT upsc cse-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

हर साल करीब 9 से 10 लाख अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इनमें से 15 हजार के आसपास ही यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं। बहुत से अभ्यर्थी तो कई अटेम्प्ट के बाद भी प्रीलिम्स पास नहीं कर पाते। कई अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो पिछले प्रयासों में इंटरव्यू व मेन्स तक पहुंचने के बावजूद प्रीलिम्स में गच्चा खा जाते हैं। प्रीलिम्स में सीसैट ( CSAT ) के पेपर से निपटना ज्यादातर अभ्यर्थियों के लिए चुनौती रहता है खासतौर पर आर्ट्स बैकग्राउंड वालों के लिए। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के सीसैट पेपर की कठिनता के स्तर को लेकर तो कई असफल अभ्यर्थी कोर्ट तक चले गए थे। जाहिर है यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम को पास करना आसान नहीं। यहां हम आपको एक ऐसे अभ्यर्थी की ओर से दिए गए टिप्स बता रहे हैं जिसने 7 बार यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम क्रैक किया है। अगर आप इन नुस्खों को अपनाते हैं तो आपकी राह आसान हो जाएगा। 

 

महाराष्ट्र के कुणाल आर. विरुलकर ने हाल में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम का अपना 11वां अटेम्प्ट दिया। उन्होंने 7वीं बार मेन्स एग्जाम दिया। इससे पहले के 10 अटेंप्ट में वह 6 मेन्स एग्जाम और 4 इंटरव्यू दे चुके हैं। उन्होंने सीसैट क्लियर करने की अपनी स्ट्रैटेजी बताते हुए कहा, ‘मेरा सीसैट की तैयारी का सबसे बढ़िया स्त्रोत पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र होते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सीसैट को तीन भागों में बांट लेना चाहिए। 27 प्रश्न कॉम्प्रिहेंशन से, 27 प्रश्न रीजनिंग से और 26 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से। पहले इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन से 27 प्रश्न अटेम्प्ट करें। पैसेज पढ़ने से पहले प्रश्न और 4 ऑप्शन पढ़ लें। इससे आपको उत्तर का हिंट मिल जाएगा और उसके बाद पैसेज को पढ़ें।’

UPSC IAS : इस बार 7वीं बार दी यूपीएससी मुख्य परीक्षा, 11 प्रयासों में 4 बार दे चुके हैं इंटरव्यू

यूपीएससी की तैयारी का एक दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले विरुलकर ने कहा, ‘सभी पैसेजों में यह तरीका इस्तेमाल करें। इस भाग को 40 से 45 मिनट के अंदर खत्म करें। एक बार जब इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन समाप्त हो जाए तो क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड या रीजनिंग किसी के साथ भी आगे बढ़ें। मैं रीजनिंग चुनता हूं और 30 मिनट के भीतर सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करता हूं। एक बार जब रीजनिंग भाग समाप्त हो जाए तो क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर ध्यान केंद्रित करें। आसान प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। 2 घंटे में आप 60 प्लस तक प्रश्न हल कर सकते हैं जो सीसैट पेपर क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) , भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) समेत की तरह की सिविल सेवओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराती है। 

जनरल व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार अधिकतम 6 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को 9 अटेंप्ट मिलते हैं। जबकि एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं रखी गई है। जब तक उम्मीदवार आयोग के नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक वह चाहे जितनी बार परीक्षा दे सकता है। 


Leave a Comment