UPSC Recruitment 2023: अगर आप लंबे समय से संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो यहां हम आपको बता दें, आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 25 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया आज 14 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गई है और 3 नवंबर, 2023 को समाप्त होगी।
यहां जानें- पदों के बारे में
– असिस्टेंट डायरेक्ट: 2 पद
-असिस्टेंट प्रोफेसर: 12 पद
-असिस्टेंट आर्किटेक्ट: 1 पद
-ड्रिलर-इन-चार्ज: 6 पद
-इंजीनियर और शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल: 3 पद
-शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह योग्यता संबंधित जानकारी के पूरा नोटिफिकेशन देखें।
– भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
ये होगा सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। जिसके बाद चुने गए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन फीस
महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी है, वहीं जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके कर सकते हैं।
UPSC Recruitment 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 1- फिर होम पेज पर जाकर “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 1- अब आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। उस ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 2- मांगी गई जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 3- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 4- फिर एक बार फॉर्म में उन सभी डिटेल्स को चेक कर लें, कहीं कोई गलती न हो गई हो।
स्टेप 5- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर लें।