UPSC Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर और असिस्टेंट हाइड्रोजियोलॉजिस्ट पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार लंबे समय से यूपीएससी में इन पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आइए जानते हैं आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी बातों के बारे में।
आवेदन करने की तारीख
इन तीनों पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है। बता दें, आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाए और आखिरी तारीख के बाद किसी का भी आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। वहीं आवेदन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है।
UPSC Recruitment 2023: डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
शैक्षणिक योग्यता
इन तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। इसी के साथ हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन फीस
आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदन फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। ऐसे में आवेदन फीस 25 रुपये है। बता दें, महिलाओं, एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। उम्मीदवार फीस का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की किसी भी ब्रांच से ऑफलाइन कर सकते हैं या नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर, क्रेडिट, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से फीस का भुगतान हो सकता है।
UPSC Recruitment 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां पर सभी पदों के नाम लिखें होंगे। जिन पदों पर आप आवेदन करना चाहते हैं, वहां ‘apply now’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आवेदन का फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 5- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 6- आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर लें।
स्टेर 7- एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप चाहें तो प्रिंटआउट ले सकते हैं।