UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न विभागों में 277 स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्ती के लिए पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू कर दी थी। वहीं अब आयोग ने स्टेनोग्राफर के पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है।
UPSSSC की ओर से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेनोग्राफर के 333 पद कर दिए गए हैं। जहां पहले स्टेनोग्राफर के पदों की संख्या 277 (जनरल सिलेक्शन 233+स्पेशल सिलेक्शन 44) थी, वहीं अब इसमें 56 स्टेनोग्राफर (जनरल सिलेक्शन 42 +स्पेशल सिलेक्शन 14) के पद जोड़ दिए गए हैं। अब वर्तमान में स्टेनोग्राफर पद की कुल संख्या 333 (जनरल सिलेक्शन 275 +स्पेशल सिलेक्शन 58) हो गई है।
वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चल रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह स्टेनोग्राफर के 333 पदों पर 6 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है और उम्मीदवार 15 नवंबर, 2023 तक आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर सुधार कर सकेंगे।
सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा 2022 (PET 2022) पास की हो। आयोग ने कहा है कि पीईटी 2022 स्कोर या नार्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टिलिस्ट नहीं किया जाएगा।
UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: जानिए कैसे भरने है फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई देने वाले “Advertisement No.-09-Exam/2023, Stenographer Main Examination (P.A.P.-2022)” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब PET 2022 रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा, इसे भरना शुरू करें।
स्टेप 5- फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आवेदन फीस
अनारक्षित, OBC और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 25 रुपये है।