UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कल व परसों (28 और 29 अक्टूबर) यूपी पीईटी 2023 का आयोजन करने जा रहा है। कुल 2007533 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। यूपी पीईटी परीक्षा को सुगम तरीके के साथ कराने के लिए 35 जनपदों में 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां परीक्षा के पारदर्शिता के साथ संचालन के लिए 80274 कर्मियों की तैनाती की गई है। 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। 24033 कैमरों की मदद से किसी भी तरह की नकल या अनियमितताओं की निगरानी की जाएगी। शासन ने संबंधित विभागों को दो दिन व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। शासन ने परिवहन विभाग को बसों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। दो दिन लाखों की तादाद में परीक्षार्थियों का एक जिले से दूसरे जिले में आना जाना रहेगा। अभ्यर्थियों के मूवमेंट से संबंधित जनपदों के बस स्टेशन पर पूछताछ कक्ष, टी स्टाल्स, वाटर कूलर एवं खानपान की व्यवस्थान 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी पीईटी परीक्षा दो दिन 4 पालियों में (प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक) प्रदेश के 35 जिलों में (अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, प्रयागराज, कानपुर नगर, गोरखपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बांदा, झांसी, बुलंदशहर, देवरिया, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, जालौन, उन्नाव, हरदोई व सहारनपुर ) होगी।
– अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं, क्योंकि गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। एग्जाम शुरू होने से काफी पहले पहुंचना सुनिश्चित करें।
यूपी पीईटी कल से, कब बंद होंगे गेट, कौन सा पेन लाएं, OMR कैसे भरें, जानें 10 नियम
अभ्यर्थियों को लाने होंगे ये डॉक्यूमेंट
– एडमिट कार्ड के अलावा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं।
-अपने साथ एक ऑरिजनल फोटो आईडी (आधार कार्ड/पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) जरूर लाएं।
– नीला या काला बॉल पॉइंट पेन अपने साथ लाएं। अभ्यर्थी अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या, परीक्षा केंद्र कोड (पांच अंकों का), प्रश्नपुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि व पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काली या नीली बाल प्वाइंट पेन से भरें।
– परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना वर्जित है।