ऐप पर पढ़ें
AKTU BTech Admission 2023: एकेटीयू में पहले दौर की काउंसलिंग के बाद प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक की 90 फीसदी से ज्यादा सीटें भर गई हैं। अभ्यर्थियों ने आवंटित की गई ब्रांच की फीस भी जमा कर दी है। जिसके बाद गुरुवार से शुरू हुई दूसरे दौर की काउंसलिंग में ज्यादातर अभ्यर्थियों को निजी कॉलेजों को ही चुनना पड़ा।
बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट झांसी, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ और कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुल्तानपुर में बीटेक की 90 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। बीआईईटी की 423 सीटों पर 398, आईईटी, लखनऊ की 599 में से 581 और केएनआईटी की 487 सीटों पर 461 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि पहले दौर की काउंसलिंग के तहत 23,454 सीटों के अलॉटमेंट के सापेक्ष मेंस के तहत बीटेक में 19,243 अभ्यर्थियों ने फीस जमा की है।
बीटेक दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू
दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। सीट अलॉटमेंट शुक्रवार को होगा। सीयूईटी यूजी, पीजी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग अल्टरेशन एंड लॉकिंग 22 सितंबर को होगा। इसका सीट अलॉटमेंट 23 सितंबर को किया जाएगा।