ऐप पर पढ़ें
AYUSH NEET UG 2023 Admission: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमिटी ने यूजी सीटों काउंसिलिंग में स्ट्रे राउंड वैकेंसी के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू कर दी है। आयुष नीट यूजीी 2023 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी स्ट्रे राउंड के लिए एएसीसीसी की ऑफिशिल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अपनी सीट लॉक कर कर सकते हैं।
एएसीसीसी के काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार, च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी और 1 नवंबर 2023 सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 2 नवंबर से 3 नवंबर 2023 तक चलेगी। वहीं सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 4 नवंबर 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा। संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग के लिए 4 नवंबर से 11 नवंबर 2023 तक का समय निर्धारित है।
Direct link to fill choices for AYUSH NEET UG 2023 Counselling
आयुष नीट यूजी 2023 काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें च्वॉइस फिलिंग:
– च्वॉइस फिल करने के लिए अभ्यर्थियों यहां दिए आसान स्टेप्स को अपना सकते हैं।
– एएसीसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे AYUSH NEET UG 2023 Counselling लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
– च्वॉइस फिल करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।