Bihar Public Service Commission has released the answer key of BPSC 67th Main Exam-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSC 67th Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा की आंसर की आज 27 सितंबर से उपलब्ध कराई जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि बीपीएससी ने ऑफिशियल नोटिस में इस बात की जानकारी दी है कि 67वीं मुख्य परीक्षा की आंसर की 27 सितंबर डाउनलोड की जा सकती है। इससे पहले आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित तिथि के अंदर अपना दस्तावेज अपलोड नहीं किया है उन्हें आखिरी मौका देते हुए 23 सितंबर 2023 से 24 सितंबर तक दस्तावेज अपलोड करने को कहा गया था।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आंसर की डाउनलोड की जा सकती है। BPSC 67th mains answer key Direct Link

आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर बताया है कि 67वीं मुख्य परीक्षा अमूल्यांकित ओएमआर शीट की उत्तर पुस्तिका और 32वीं न्यायिक सेवा की ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) बुधवार से आयोग की वेबसाइट पर 67वीं मुख्य परीक्षा की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका छह अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि  बीपीएससी मुख्य परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी ही सफल घोषित हुए थे। बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर 2023 को घोषित किया गया था।

जो मुख्य परीक्षा में पास हो गए हैं, उन्हें अब फाइनल राउंड में शामिल होना होगा। फाइनल राउंड में अब इंटरव्यू होगा और अक्टूबर या नवंबर में इंटरव्यू का आयोजन किया जा सकता है।इसके साथ ही आयोग ने सहायक भर्ती परीक्षा 2023 की आंसर की भी जारी कर दी हैं। बीपीएससी असिस्टैंट भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

 


Leave a Comment