BPSC Shikshak bharti result today: Bihar Secondary teacher recruitment Result 6061 selected 23873 posts BPSC TRE-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बीपीएससी ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के छह भाषा विषयों समेत 16 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया। इन विषयों के सफल अभ्यर्थियों को जिला भी अवांटित कर दिया गया। रिजल्ट को देखा जाए तो निर्धारित सीट के मुताबिक भाषा विषयों में आधे से अधिक शिक्षक नहीं मिल सके। भाषा विषयों के अलावा भौतिकी, रसायन, भुगोल, दर्शनशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, समाज शास्त्रत्त्, पाली, अर्थशास्त्रत्त् और फारसी का परिणाम भी जारी हुआ। उच्च माध्यमिक के बाकी विषयों का परिणाम बुधवार को आएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देंगे। गांधी मैदान में समारोह पूर्वक नियुक्तिपत्र का वितरण होगा। गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 57062 पदों के लिए बीपीएससी ने परीक्षा ली थी। इसके लिए करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

शिक्षा कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने को लेकर राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छ्ट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहीं, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजा है।

 16 विषयों में 23873 पदों के विरुद्ध 6061 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यानी, 25.38 । किसी में भी रिक्त पदों के अनुसार शिक्षक नहीं मिले हैं। विज्ञान विषय में एक तिहाई रिजल्ट हुआ है। बाकी में इससे भी कम।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

माध्यमिक शिक्षक परीक्षा का परिणाम बुधवार को आएगा। इधर, उच्च माध्यमिक में न्यूनतम कटऑफ पर रिजल्ट दिया है। राज्य सरकार के आदेश के बाद शेष बचे हुए सीटों को आगे की शिक्षक बहाली में जोड़ा जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी आज से

चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तिथि शिक्षा विभाग ने तय कर दी है। 18 से 23 अक्टूबर तक काउंसिलिंग होगी। उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 20 और 21 अक्टूबर को जिले में सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। 


Leave a Comment