Can I Get Government Job With Tattoo On My Body Tattoo And Government Job-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

टैटू एक लंबे समय से फैशन में हैं. युवाओं के बीच इनकी तगड़ी लोकप्रियता है. ऐसे में कई बार सवाल ये उठता है कि क्या शरीर पर टैटू बना होने पर सरकारी नौकरी मिलने में कोई समस्या आती है. क्या टैटू बनवाना एलाऊ नहीं है. दरअसल कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिनमें टैटू बनवाने की परमिशन नहीं होती है. ऐसी ही नौकरियों की लिस्ट देखते हैं, जहां टैटू होने पर नौकरी नहीं मिलती और अगर आप पहले से नौकरी कर रहे हैं तो टैटू नहीं बनवा सकते.

इन नौकरियों में है मनाही

जिन नौकरियों में टैटू बनवाने की मनाही है उनमें मेन हैं – इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, पुलिस. इनमें से किसी भी फील्ड में अगर जाना चाहते हैं तो टैटू न बनवाएं और अगर पहले से बनवा लिया है तो लेज़र की सहायता से उसे हटवा लें.

अगर ट्राइबल कम्यूनिटी के हैं

कुछ नौकरियों में अगर कैंडिडेट ट्राइबल कम्यूनिटी से संबंध रखता है तो टैटू एलाऊ हो जाता है. लेकिन ऐसे में भी ये छोटा हो और कम्यूनिटी से संबंध रखता है तो कहीं-कहीं इसकी परमिशन मिल जाती है. फैशनेबल टैटू या किसी की भावनाओं को आहत करते हुए टैटू बनवाना एलाऊ नहीं होता है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

टैटू पॉलिसी का होता है पालन

ज्यादातर जगहों पर टैटू के लिए पॉलिसी चलती है और अगर कैंडिडेट इसके दायरे में आता है तो उसे नौकरी मिलने में समस्या होती है. जैसे एयरफोर्स, इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड, डिफेंस में में अगर आपके शरीर में कहीं भी टैटू हो तो नौकरी नहीं मिलती.

यहां भी नहीं मिलेगी एंट्री

हेल्थकेयर प्रोफेशनल, लॉ इंफोर्समेंट, लॉ फर्म्स, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, टीचर, बैंक भी कुछ ऐसे सेक्टर हैं जहां टैटू होने पर या तो जॉब नहीं मिलती या बहुत मुश्किल से मिलती है. ये छिपा हो तो आप कोशिश कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: EMRS में निकले 6 हजार से ज्यादा पद के लिए फिर खुला एप्लीकेशन लिंक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment