BTech girl from UP uttar pradesh got salary package Rs 50 lakh from Microsoft campus placement job offer-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड, यूपी (एआईटीएच, कानपुर) की छात्रा सृजन अग्रवाल को माइक्रोसॉफ्ट ने 50 लाख के पैकेज पर जॉब ऑफर की है। वह संस्थान में इतना बड़ा पैकेज पाने वाली पहली छात्रा हैं। सृजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा हैं। सृजन की योग्यता को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने बीटेक द्वितीय वर्ष में इंटर्नशिप का ऑफर दे दिया था। सृजन ने तृतीय वर्ष में बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप की। अब सृजन की काबिलियत देखते हुए कंपनी ने 50 लाख का पैकेज ऑफर किया है।

हाथरस के घंटाघर की रहने वाली सृजन अग्रवाल के पिता दीपक अग्रवाल प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां चंचल अग्रवाल गृहिणी हैं। तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की सृजन ने रामचंद्र अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं के बाद यूपीएसईई के माध्यम से एआईटीएच में प्रवेश लिया। सृजन ने बताया कि वह परिवार की पहली इंजीनियर होंगी। हिन्दी मीडियम से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने से इंजीनियरिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंग्रेजी से भागने के बजाए मैंने अतिरिक्त समय देकर उसे और मजबूत किया। बीटेक चतुर्थ वर्ष की छात्रा सृजन की इस उपलब्धि पर निदेशक प्रो. रचना अस्थाना, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. मनीष राजपूत समेत सभी शिक्षकों ने बधाई दी। हालांकि संस्थान के एक छात्र को कनाडा की कंपनी एक करोड़ का पैकेज ऑफर कर चुकी है।

BTech : प्लेसमेंट के लिए आ रहीं नामी एमएनसी, कंपनी ने पहले ही की 23 लाख तक के पैकेज देने की घोषणा

मार्क्स के बजाए स्किल्स पर चयन

सृजन ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के प्रतिनिधियों ने पूरा साक्षात्कार अंग्रेजी में लिया। मैंने जवाब पूरे आत्मविश्वास के साथ दिया। उन्होंने अंकों को पूछने के बजाए पर्सनॉलिटी, स्किल्स पर अधिक फोकस किया। उन्होंने किताबों के साथ काबिलियत को अधिक परखा। सृजन ने बताया कि वह संस्थान में प्रवेश लेने वाले टॉप-3 छात्रों में से एक थीं। इसलिए उनका प्रवेश फीस रिवर्स कैटेगरी में हुआ। इसमें ट्यूशन फीस माफ होती है। सृजन ने बताया कि पूरी पढ़ाई निशुल्क की है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment